जमीन बिक्री के नाम पर 45 लाख की ठगी, 8 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज
बस्ती। जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर एक व्यक्ति से 45 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी निवासी अरविन्द कुमार सिंह पुत्र विजय पाल सिंह ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने वर्ष 2022 में कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा दत्तूराय मोहल्ले में 45 लाख रुपये में एक जमीन खरीदा था। यह सौदा भानमती पत्नी खेताऊ, मिश्रीलाल पुत्र खेताऊ, शिव कुमार पुत्र खेताऊ, बुद्धिराम पुत्र खेताऊ, तथा डिल्ली पुत्र खेताऊ से किया गया था। इस लेन-देन में गवाह के रूप में राम प्रसाद पुत्र रघ्घू सोनकर, महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र मारकण्डेय सिंह और उनके पुत्र दिवाकर सोनकर शामिल थे। प्रार्थी के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें अधूरी और गलत खतौनी दिखाकर खुद को वैध वारिस बताते हुए बैनामा कराया। बाद में जब उन्होंने खतौनी निकलवाई तो पता चला कि भूमि का नामांतरण पहले ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम हो चुका था। अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपियों को चेक और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 45 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उन्हें न तो भूमि का कब्जा मिला और न ही दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अजय सिंह को सौंपी है।

