तालाब में उतराता मिला युवक का शव
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के महसो पूरब टोला निवासी 35 वर्षीय काशी नाथ पांडेय जो पिछले कई दिनों से घर से बिना किसी को बताए कही चले गए थे। घर के लोगो ने काफी खोजबीन की परंतु कही पता नही चला, आज रविवार को महसो राज महल के बगल तालाब में उतरता लाश मिला तो लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को बाहर निकलवाया और लोगो से लाश की पहचान करवाया तब पता चला कि लाश पूरब टोला निवासी काशी नाथ पांडेय की है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।