मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बाल कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने लोगों का मनमोहा
यूपी,बस्ती। कप्तानगंज के मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बाल कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा शमां बाधा कि लोग कार्यक्रम के अंत तक मंच से जुड़े रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना देवा श्री गणेशा को कक्षा 6 की श्रेया, मानसी , आराध्या ,शिवानी, दिव्यांशी, शुभी ,माही और लाली ने मनमोहक नृत्य के साथ प्रस्तुत किया ।
सरस्वती वंदना हंस वाहिनी हमारे दुख निवारना को कक्षा 10 की नव्या, ज्योति ,पल्लवी ,संजना, प्रिया, रोशनी ,सनाया ,संगीता, सुधा और रोशनी अंसारी ने पेश किया ।
भारत का स्वर्णिम गौरव अभिलाषा एकेडमी लायेगा विद्यालय गीत को कक्षा 12 की शिवांगी, पल्लवी , लाली ने स्वर दिया तो तीसरी क्लास की अमृता ,रंजना, शुभी, विद्या, आस्था,दीपांजलि, जानसी ,दृष्टि, संध्या ,आरुषि ,अर्पिता ,रुचि और अंशिका ने नृत्य के साथ प्रस्तुत किया।
कक्षा 12 की पल्लवी शर्मा कक्षा 10 की ज्योति कक्षा 6 की माही, श्रेया पाठक कक्षा 5 की मानवी यादव अर्पिता शुभी मिश्रा ने स्वागत में हम आपके पलके बिछाए गाकर आगंतुकों का स्वागत किया ।
नर्सरी के बच्चों श्रेया ,मानवी, जिया, नूरुद्दीन ,जय ,देवेश ,शिवांश, अदिति, कृष्णा, मोहम्मद आजम, विक्रांत, नितेश, इशहाक ,आरुषि ने छोटा बच्चा जान के हमसे न टकराना प्रस्तुत किया।
एलकेजी के अनामिका ,अभिनव अनुरोध, अक्षय ,अयान ,स्माइल ,तेजस्वी ने सब तेरा सांवरिया सेठ मेरा कुछ भी नहीं गाकर खूब वाहवाही लूटी।
यूकेजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मैं निकला गाड़ी लेकर और वैभव द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य महाभारत को लोगों ने खूब सराहा। नाटक वतन पर मर मिटेंगे, एकल नृत्य ताल से ताल मिला और कक्षा एक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत पापा मेरे पापा के खाते में खूब तालियां आई।
कक्षा 5 की शुभी और मानवी द्वारा प्रस्तुत अच्छी बात नहीं है राधा दो घंटे वेट कराई को भी लोगों ने खूब पसंद किया । नृत्य नाटिका राम आए अवध की ओर सजनी, नाटक कर चले हम फिदा , दूसरी क्लास के बच्चों का पापा हमार दुनिया पापा हमार जान, नगाड़े संग ढोल बाजे ,एकल नृत्य के साथ-साथ नित्य नाटिका अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो को भी खूब सराहा गया।
बिरहा इतना भइल बा विकास ,एकल नृत्य बंसी बाजेगी राधा नाचेगी ,नाटक अंधविश्वास नहीं शिक्षा अपनाओ, एकल नृत्य घूमर घूमर सहित तमाम तमाम एकल और समूह नृत्य गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के सफल संयोजन में लल्लू खान,वैभव तिवारी,रजनी पांडेय, जय प्रकाश दुबे और रागिनी तिवारी की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम इतना आकर्षक था कि लोग अंत तक मंच से बने रहे।
इस दौरान हाई स्कूल इंटर की 2025 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यालय के तीन-तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । जिसमें हाई स्कूल मे जनपद में दूसरा तथा बालिका वर्ग में जिले में पहला स्थान पाने वाली कृति मिश्रा, गरिमा वर्मा गुंजन पांडेय ,अंजली यादव , गरिमा वर्मा , ललिता ,अंकित कुमार मिश्र शामिल रहे ।
राजमणि चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। यही कारण है कि इस विद्यालय के बच्चे सभी क्षेत्र में आगे हैं ।
थाना अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ,राम कोमल सिंह,सुभाष त्रिपाठी, रमेश कर पाठक, अरविंद मिश्र, राकेश दुबे, सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक, प्रमोद ओझा, डॉ0 सी एम पटेल आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
संस्था के संरक्षक हरिशंकर पांडेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
जहां पर कुंदन मणि त्रिपाठी, देवा यादव, अशोक चौधरी, पूनम यादव ,रजनी पांडेय ,रागिनी तिवारी ,सपना पांडे, शीला वर्मा ,तनु पांडे, रीना , सायमा , पूजा तिवारी, विधि तिवारी,चंद्रशेखर , राकेश वर्मा,शैलेंद्र वर्मा ,लाल जी यादव, अनुराग द्विवेदी ,शंभू नाथ यादव, गौरव मिश्रा ,अवधेश मिश्रा , अमरदीप, आनंद द्विवेदी आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन रजनी पांडेय और रागिनी तिवारी ने किया ।




