हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने हेलमेट वितरण कर किया जागरूक

हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने हेलमेट वितरण कर किया जागरूक

सागर सेवा ट्रस्ट की मुहिम, रविवार को फोरलेन पर किया हेलमेट वितरण

सड़क सुरक्षा ही सर्वोपरि है सागर सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य  


बस्ती। लगातार बढ़ते सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से सागर सेवा ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे सड़क जागरूकता अभियान हेलमेट वितरण के क्रम में रविवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष हाइवे के देवदूत के नाम से प्रसिद्ध प्रमोद ओझा गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकौरा सानी के समीप समीप  हेलमेट वितरण कर लोगों को जागरूक करते दिखे।मोटरसाइकिल सवार जरुरतमंद लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के साथ ही हेलमेट देते हुए कहा कि हेलमेट सुरक्षा कवच है।खुद के लिए न सही तो अपने परिवार के लिए हेलमेट जरूर लगाएं।क्यौकि आपके पीछे आपका पूरा परिवार है।साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन भी अवश्य करें।

बताया जाता है कि सडक हादसे में दशकों पूर्व बाबा को खोने के बाद सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए मुहिम से जुड गए।जो सैकड़ो लोगों के लिए फरिश्ता बन कर अस्पताल में भर्ती करा चुके हैं।

हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा द्वारा बताया गया कि अधिकतर सड़क हादसों में हेलमेट का उपयोग न करने के चलते मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। जिसमें असमय लोग काल के गाल में समा जाते हैं।जिसके चलते सड़क सुरक्षा ही सर्वोपरि के उद्देश्य से ही सागर सेवा ट्रस्ट का गठन किया गया है। सडक हादसों के रोकथाम के लिए जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरण किया जा रहा है जो लगातार चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। प्रमोद ओझा द्वारा लोगों को नसीहत दी गई कि  वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करनें के साथ वाहनों को ओवर स्पीड में न चले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.