मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज, पीड़ितों ने किया न्याय की मांग
बस्ती। रूधौली पुलिस ने तिगोडिया निवासी शिवचरन पुत्र राम लगन की तहरीर पर मारपीट के मामले में गांव के ही सुदामा, मनीष, अनिल, राम अवतार, धनई, सन्तोष, कृष्ण कुमार, मनोज यादव, उमेश यादव, गीता, पुष्पा, आरती के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 191 (2), 191 (3), 110, 351 (2), 117 (2), 115 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस को दिये तहरीर मे तगोडिया निवासी शिवचरन पुत्र राम लगन ने कहा है कि गांव के ही उक्त लोगों ने बच्चों के बीच विवाद को लेकर उसके चाचा राम मिलन को बुरी तरह से नसीबगंज चौराहे पर रोक कर मारा पीटा। बीच बचाव करने गये शिवचरन के भाई पवन कुमार को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे उसका सिर फट गया और हाथ में काफी चोटे आयी। शिवचरन ने इस मामले में दोषियोें के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।