गोविंदपारा में एकल अभियान द्वारा निःशुल्क आरोग्य शिविर आयोजित, 110 मरीजों को मिला लाभ
बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के गोविंदपारा स्थित उदय सीता मैरिज हॉल में एकल अभियान के तत्वावधान में निःशुल्क आरोग्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो अंचल स्तरीय शिविर के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श किया गया।
कार्यक्रम में समिति से गतिविधि विभाग के अंचल अध्यक्ष उदय नारायण पाठक की उपस्थिति रहे। शिविर में डॉ. जे. पी. वर्मा द्वारा बच्चों व सामान्य रोगियों की जांच की गई, जबकि फार्मासिस्ट डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने दवाओं का वितरण किया।
इस अवसर पर अंचल अभियान प्रमुख इंद्रपाल, अंचल गतिविधि प्रमुख वीरेंद्र प्रसाद, संच प्रमुख रामकिशोर, संच समिति सदस्य सुखराम गौड़ तथा महिला समिति से सीता देवी मौजूद रहीं। एकल अभियान के माध्यम से शिविर में कई महिलाओं का भी निःशुल्क उपचार किया गया।
आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और जरूरतमंदों को समय पर उपचार उपलब्ध कराना है।

