कप्तानगंज बाजार में आदर्श कोटेदार संघ की मासिक बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बस्ती। आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संघ के कप्तानगंज ब्लाक की मासिक बैठक मंगलवार को ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद करीम के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में कोटेदारों ने कमीशन वृद्धि को लेकर चर्चा की। कोटेदारों ने मांग किया कि उन्हें दो सौ रुपए प्रति कुंतल कमीशन दिया जाए या तीस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाए,जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। बैठक में कोटेदारों ने इस बात पर भी चर्चा की कि वितरण मशीन खराब होने पर कोटेदारों से कोई भी शुल्क ना जमा कराया जाए अगर कंपनी द्वारा कोटेदार से कोई भी शुल्क जमा कराया जाता है तो कंपनी के विरोध में जाने को सभी कोटेदार बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी की होगी। कोटेदारों ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पूरे प्रदेश में वह विधायक और सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों को कमीशन वृद्धि को लेकर ज्ञापन देंगे, जिससे उनकी बातों को लोकसभा और विधानसभा तक पहुंचाया जा सके।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण नारायण राय, जिला महामंत्री सुरेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद करीम, राम प्रकाश चौधरी, कमलेश चौधरी, राम बुझारत, अजय दुबे, जितेंद्र तिवारी, मेहंदी हसन, राम शब्द,सियाराम, बाबूराम पाण्डेय, उमाशंकर, संदीप ओझा व अन्य कोटेदार मौजूद रहे।