अमेठी में शिक्षक सहित पूरे परिवार की हत्या मामले में कार्यवाही को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

अमेठी में शिक्षक सहित पूरे परिवार की हत्या मामले में कार्यवाही को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन



दोषियों पर जल्द कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो होगा बड़ा आन्दोलन:चन्द्रिका सिंह



यूपी,बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग किया कि अमेठी में शिक्षक सहित पूरे परिवार की हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा तथा अमरोहा में उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान शिक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में आरोपी बीएसए को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

  जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद अमेठी के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार उसकी पत्नी व दो बेटियों की गुरुवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में यदि कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो शिक्षक संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि बीते मंगलवार को सुबह जनपद अमरोहा में एक शिक्षक ने उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना से विद्यालय में ही फांसी लगा लिया और अपने सुसाइड नोट में बीएसए व अन्य को जिम्मेदार बताया लेकिन अभी तक उस पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हो सकी है। उक्त दोनों घटनाओं से पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज आक्रोशित व भयभीत है। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव और जिला उपाध्यक्ष रवीश मिश्र ने मुख्यमंत्री और अन्य आला अधिकारियों तक शिक्षकों की बात पहुंचाने की मांग किया जिससे मृतक शिक्षक के परिजनों को न्याय मिल सके।



 ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव,जिला संगठन मंत्री अविनाश दुबे,संजय यादव,अनिल पाठक,शिवप्रकाश सिंह,विजय यादव,धर्मराज यादव,शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल,अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह,पवन यादव,संतोष पाण्डेय,पवन यादव ,संजय चौधरी, आशीष दुबे,गिरजेश चौधरी,अशोक यादव ,सुरेंदर यादव,उमेश चंद्र राव,राजेश कुमार,हरेंद्र यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.