पेन्शनर्स दिवस में उठा नोशनल वेतन वृद्धि का मुद्दा, सम्मानित किये गये 100 वर्षीय राम भूलन सिंह

 पेन्शनर्स दिवस में उठा नोशनल वेतन वृद्धि का मुद्दा

सम्मानित किये गये 100 वर्षीय राम भूलन सिंह

बस्ती। मंगलवार को राजकीय कन्या इण्टर कालेज में आयोजित पेन्शनर्स दिवस में सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद अध्यक्ष राम बहोर मिश्र के नेतृत्व में परिषद सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को समस्याओं के समाधान के लिये ज्ञापन सौंपा। मांग किया गया कि शासनादेश 21 अक्टूबर 2024 के अनुसार 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को ठीक अगले दिन 1 जुलाई 01 जनवरी को वेतन वृद्धि नियत होने पर पेंशन की गणना हेतु एक नोशनल वेतन वृद्धि जोड़े जाना सुनिश्चित किया जाय। राम बहोर मिश्र ने कार्यक्रम में मजबूती से अपना पक्ष रखा।

कार्यक्रम में शामिल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि यदि सेवा निवृत्त शिक्षकों की मांगे न मानी गई तो संघ सदैव उनके साथ आन्दोलन में सहयोग करेगा। इस दौरान 11 वयोवृद्ध पेन्शनरों को सम्मानित किया गया। शिक्षक नेता उदयशंकर शुक्ल और राम बहोर मिश्र ने 100 वर्षीय राम भूलन सिंह को विशेषरूप से सम्मानित करते हुये उनका आशीर्वाद लिया।

 कार्यक्रम में अरूणदेव, राम नरायन उपाध्याय, रामफेर यादव, जयन्ती धर दूबे, हरि शर्मा द्विवेदी, रक्षाराम वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शिव कुमार तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, दान बहादुर दूबे, हितलाल, हरिराम तिवारी, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, रामचन्द्र तिवारी, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय के साथ ही अनेक सेवा निवृत्त शिक्षक और पदाधिकारी शामिल रहे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.