रंग लायी पूर्व विधायक संजय प्रताप की पहलः सोलह करोड, नौ लाख की लागत से होगा फ्लाई ओवर का निर्माण

रंग लायी पूर्व विधायक संजय प्रताप की पहलः सोलह करोड, नौ लाख की लागत से होगा फ्लाई ओवर का निर्माण

बस्ती। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पहल रंग लायी। बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण के लिये धन स्वीकृत हो गया है।

पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सोलह करोड, नौ लाख चौतीस हजार रूपया स्वीकृत हो गया है। इस उपरिगामी सेतु का निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। संजय प्रताप ने बताया कि उन्होने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से पत्राचार किया था। इस पर उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया है कि राज्यपाल ने फ्लाई ओवर के निर्माण की स्वीकृति दे दिया है।

 पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि रेलवे स्टेशन बस्ती के पूर्वी समपार फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाय क्योकि ट्रेनो के संचालन के दौरान पुरानी बस्ती क्षेत्र के पाण्डेय बाजार में प्रतिदिन लोग लम्बे जाम का सामना करते है। इससे जरूरतमन्द आम जनता को अस्पताल, स्कूल, कालेज, कचहरी आदि स्थानों पर समय से पहुंचने में बाधा उत्पन्न होती है। पूर्व विधायक संजय प्रताप की पहल पर रेल उपरिगामी सेतु को स्वीकृति मिल गई है। अब निर्माण पूरा होने के साथ ही लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। उन्होने स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.