बस्ती में मनाया गया सुशासन दिवस: अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, कहा- राजनीति में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी

 बस्ती में मनाया गया सुशासन दिवस: अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, कहा- राजनीति में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी

बस्ती। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी जन्म शताब्दी समारोह के रूप में मना रही है। इस मौके पर भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने अटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 25 दिसम्बर के दिन को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में भी बना रही है। बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन, कविताओं का वाचन, बूथ के युवाओं द्वारा वाजपेयी के योगदान पर चर्चा की गई। वहीं मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन यात्रा निकाली गई। तमाम जगहों पर चौपाल लगाकर अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चर्चा की गई। जिला स्तर पर भी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके योगदान से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई।

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि अटल जी के देश के ऐसे नेता थे जिनके लिए देश प्रथम था, सभी दलों के नेता उनका सम्मान करते थे। उन्हे देश की राजनीति में अजातशत्रु के नाम से जाना जाता है। अटल जी ने सुशासन का जो मॉडल अपने प्रधानमंत्री काल मे देश के सामने रखा उसको देश ने सदैव सराहा। अपने नाम के अनुरूप अटल जी ने तमाम विरोधों के बावजूद परमाणु परीक्षण करके देश के सामने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रदर्शित किया। उनके व्यक्तत्वि से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए सुशासन दिवस को हम एक साल तक चलाएंगे जनता को वाजपेयी के आदर्श और सिद्धांतों को बताने की आवश्यकता है, जिससे की जनता भ्रमित ना हो।

इस मौके पर गजेन्द्र सिंह, भानु प्रकाश मिश्र, संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, अमृत कुमार वर्मा, राजकुमार शुक्ल, अमित गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, गौरव अग्रवाल, जॉन पाण्डेय, आदित्य शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.