ग्रामीणों ने पकड़ा शावक, सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों ने पकड़ा शावक, सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम

महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के लालपुर गांव के समीप रोहन नदी के किनारे आज ग्रामीणों ने एक शावक को पकड़ा है। दर्जन भर युवकों को शावक के पकड़ने का वीडियो सामने आया है। वन विभाग की टीम ने शावक को अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि तेंदुए का शावक बीमार था। और इसी झाड़ियों के आस पास देखा जा रहा था। एक्सक्लूसिव वीडियो में आप साफ देख सकते है कि ग्रामीण शावक को हाथ में पकड़े है जबकि कुछ लोग उसका हाथ पकड़ कर उसे काबू कर रहे है। बन विभाग की टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए चिड़िया घर ले जाने की तैयारी में है। इससे दो सप्ताह पहले उसी गांव में एक शावक और मां तेंदुए को देखा गया था। बाद में मादा तेंदुए को वन विभाग को टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा लिया था। अनुमान है कि वही शावक है जो नदी के किनारे झाड़ियों में छुप रहा था। आज ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बन विभाग को सौंपा है। वन विभाग के अनुसार शावक करीब तीन वर्ष का है और बीमार हालात में है। उसको इलाज के लिए गोरखपुर के चिड़ियाघर ले जाया जा रहा है। महराजगंज जनपद के सोहगिवरवा वन्य जीव छेत्र में आय दिन ठंड के मौसम में तेंदुआ जंगल से भटकर ग्रामीण इलाकों में जा रहे है। डीएफओ राजेंद्र सुर्वे ने कहा कि शावक का इलाज कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.