अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बस्ती। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत के सहयोग से सरदार बल्लभभाई पटेल श्री मती राजपति देवी शिक्षण संस्थान, मझौआ खुर्द में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला संयोजक मनमोहन तिवारी और स्नेह पाण्डेय ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ कर नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उपायुक्त जिला संयोजक मनमोहन तिवारी और स्नेह पाण्डेय ने उपस्थितजन को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए जिला बस्ती को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम उपरांत उपायुक्त ने सरदार बल्लभभाई पटेल श्री मती राजपति देवी शिक्षण संस्थान प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।

उपायुक्त जिला संयोजक मनमोहन तिवारी और स्नेह पाण्डेय ने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए ²ढ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। विद्यालय के प्रबंधक राम स्वरूप वर्मा

  ने भी संबोधित किया इस अवसर पर अशोक यादव सचिन कुमार कसौधन शिवांगी प्रियंका काजल पलक सरोज आदि सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.