दहेज में नही मिली कार तो मंडप से भागा दूल्हा

 दहेज में नही मिली कार तो मंडप से भागा दूल्हा

दरअसल पूरा मामला राजवंश पैलेस कंचनपुर का है। गाजीपुर के भदौरा से अपनी बेटी की शादी करने अजय कुमार जायसवाल वाराणसी आए थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी चितईपुर के रहने वाले विशाल जायसवाल से तय की थी। 4 दिसंबर को शादी थी, लेकिन जयमाल के बाद दूल्हा भाग गया।

पिता अजय जायसवाल ने कहा मैं अपनी इज्जत का हवाला देता रहा, ये लोग नहीं माने। दुल्हन के पिता ने बताया विशाल लड़की से बोला पापा से कहो कार दें। दुल्हन के पिता अजय जायसवाल ने बताया विशाल जायसवाल मेरी बेटी से द्वार पूजा के बाद दहेज में कार की मांग कर रहा था। बेटी ने यह बात मुझे बताई। जिस पर मैंने तुरंत कार देने में असमर्थता जता दी। इसके बाद किसी तरह जयमाल हुआ। विशाल फिर कार देने की जिद करने लगा। जब मैंने साफ-साफ कह दिया कि कार नहीं दे पाऊंगा, तो उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। वह जयमाल के बाद स्टेज छोड़कर चला गया। इस बीच रिश्तेदारों ने भी काफी समझाया, लेकिन फिर भी विशाल और उसके घर वाले कार लिए बिना शादी करने को राजी नहीं हुए। लगातार कार देने का दबाव बनाने लगे।

पिता अजय ने बताया- मैंने बार-बार विशाल को मनाने की कोशिश की। अपनी इज्जत का हवाला दिया। लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा और गाली-गलौज करने लगा। उन लोगों ने शादी के समय गिफ्ट में दिए रुपए देने से भी मना कर दिया। जब हम लोगों ने फिर से रुपए और गिफ्ट वापस मांगे, तो पर जान से मारने की धमकी देने लगा। लड़की ने बताया कि जब मेरे पापा के बुलाने पर पुलिस आई, तो उन्होंने कहा कि तुम्हें अपने मां-बाप को छोड़ना होगा। तब हम शादी करेंगे। चौकी इंचार्ज विशाल मौर्य ने कहा- वर और वधू पक्ष के बीच बातचीत चल रही है। शिकायत मिल गई है, उचित कार्रवाई होगी। लड़की के पिता अजय कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया 4 दिसंबर को शादी होनी थी। विशाल और उनके पिता सुरेंद्र जायसवाल की मांग पर 6.50 लाख रुपए बैंक के जरिए ट्रांसफर किया गया। 12 लाख कैश सोने की चेन और अंगूठी बतौर गिफ्ट दी थी। वे लोग अब न तो रुपए वापस कर रहे हैं और न ही शादी करने को तैयार हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.