अवैध शराब कारोबार की शिकायत की तो मार डाला, मां बेटी गिरफ्तार,अन्य की तलाश कर रही पुलिस
बस्ती के हरैया में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ शिकायत करना एक ग्रामीण के लिए जानलेवा साबित हुआ। रविवार शाम को जाटोलिया गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी से नाराज शराब कारोबारियों ने शिकायतकर्ता केशवराम (46) पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल केशवराम की इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद मौत हो गई।
घटना के अनुसार, केशवराम पुत्र बाबूराम ने गांव में चल रहे अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। इस शिकायत के आधार पर रविवार शाम करीब 6 बजे पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जाटोलिया गांव में छापेमारी की। छापेमारी से नाराज आरोपियों ने केशवराम को घेरकर बेरहमी से पीटा। घायल केशवराम को सीएचसी परशुरामपुर लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल अयोध्या रेफर किया गया।
इलाज के दौरान उसी रात उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के भाई आशाराम ने परशुरामपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूनम, उसकी बेटी खुशबू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पूनम और खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।
सीओ हरैया संजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस घटना ने अवैध शराब कारोबार की समस्या और इस पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।