कोटेदारों ने बैठक कर बनाई रणनीति,मांगो को लेकर लखनऊ में चल रहा है अनिश्चित कालीन धरना
यूपी, बस्ती। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक इकाई के अध्यक्ष मुहम्मद करीम की अध्यक्षता में कोटेदारों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में चल रहे धरने में प्रतिभाग करने की बात पर चर्चा हुई।
ज्ञात हो आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर इको गार्डन लखनऊ में 25 नवंबर से कोटेदार अपनी मांगों को लेकर धरनारत हैं।
कप्तानगंज में बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद करीम ने कहा कोटेदार लगातार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार से अपने कमीशन में बढ़ोतरी एवं मानदेय को लेकर ज्ञापन देते आ रहे हैं जिसमें कमीशन के रूप 300 रुपए या मानदेय 30 हजार करने की मांग सम्मिलित है। कोटेदार संगठन द्वारा सरकार से लगातार कमीशन बढ़ाने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा राशन वितरकों के लिए कोई उचित रास्ता नहीं निकाला गया और सरकार पूर्ण रूप से उदासीन है।
जिसके क्रम में इको गार्डन लखनऊ में 25 नवंबर से लगातार धरना चल रहा है ब्लाक अध्यक्ष ने ब्लाक के सभी कोटेदारों को लखनऊ धरने में प्रतिभाग़ करने के लिए प्रेरित किया।
जिस पर कोटेदारों ने एकजुट होकर धरने में जाने की बात कही और कहा कि जब तक सरकार मांगो को पूरा नहीं करती तो धरना निरंतर चलता रहेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष ने उपस्थित कोटेदारों का आभार व्यक्त किया और धरने में शामिल होने के की योजना बताई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायन राय,बृजेंद्र मिश्रा,राम प्रकाश,अजय दूबे, सुनील तिवारी,राम वृक्ष,मेहंदी हसन,संदीप ओझा,परदेशी,अजय कुमार,राम केश,भीम यादव, कलीमुल्लाह,विनोद,मदन गुप्ता, गजाधर,राम बुझारत,हजारी लाल, रिंकू,सियाराम,शिव पाल,दिनेश कुमार सहित अन्य कोटेदार शामिल रहे।