पुलिस ने 48 घंटे में गोलीकांड का किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार,प्रमुख आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
यूपी,बस्ती। बस्ती पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गोली कांड का खुलासा कर दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरा प्रमुख आरोपी पुलिस के डर से खुद को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। यह घटना 31 दिसम्बर की शाम की है जब लकड़ी कारोबारी रईस अहमद पुत्र हनीफ अपने घर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव जा रहे थे और रास्ते में उन पर गोली चलाई गई थी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना पुराने मुकदमे को लेकर हुई है आरोपी ने बदले की नियत से घटना को अंजाम दिया और आरोपी मो0 सेराज, मेवालाल और मो0 साहिल ने मिलकर रईस अहमद पर गोली चलाई थी। घायल रईस अहमद को सा० स्वा० केन्द्र कप्तानगंज लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
कप्तानगंज पुलिस और एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मेवालाल पुत्र रामानन्द और मो. साहिल पुत्र मो. इलियास शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस व एसओजी टीम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेन्द्र कुमार मिश्र,उनि. प्रहलाद यादव,प्रभारी एसओजी उनि. चन्द्रकान्त पाण्डेय,संतोष यादव सर्विलांस सेल, इरशाद खाँन,रमेश यादव,अभय कुमार उपाध्याय,धर्मेन्द्र कुमार,चन्दन भारती,सतीश कुमार, पंकज सिंह का नाम शामिल है।
मामले में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा धारा 109(1), 3(5) BNS से सम्बन्धित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। प्रमुख आरोपी ने पुलिस के डर से खुद को न्यायालय में सरेंडर कर दिया।