लखनऊ में चल रहे धरने को मजबूती देने के लिए कप्तानगंज से कोटेदारों का समूह रवाना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में विगत कई दिनों से उत्तर प्रदेश के आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के कोटेदार पहुंचकर धरने में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इसी क्रम में बस्ती जिले के आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार यादव एवं ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद करीम की अगुवाई में बस्ती जनपद के कप्तानगंज से बड़ी संख्या में कोटेदार धरने में हिस्सेदारी देने के लिए रवाना हुए।
आपको बता दें कि कोटेदारो द्वारा निरंतर मांग की जा रही है कि उन्हें ₹300 प्रति कुंतल कमीशन या ₹30000 प्रति माह मानदेय दिया जाए। अपनी मांगों को लेकर लगातार धरनारत कोटेदारों ने लखनऊ के इको गार्डन में अनिश्चितकालीन धरना दिया है। जिसमें बड़ी संख्या में कोटेदारों का समूह धरने में अपनी हिस्सेदारी देने के लिए कप्तानगंज चौराहे से बस द्वारा रवाना हुए।
जिला महामंत्री सुरेंद्र यादव की अगुवाई में बस्ती जनपद से अजय कुमार दुबे,अजय कुमार कसौधन, कप्तानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद करीम,मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी,राम वृक्ष,राम प्रकाश,दिनेश कुमार,परदेशी,भीम यादव, प्रदीप,गजाधर,नितराम,बाबूराम पाण्डेय,मोहम्मद अलीम,मेहदी हसन,कमलेश,सुनील कुमार,संदीप ओझा,तिलकराम, आशाराम,महेश कुमार,महगू,राम बृक्ष,हजारी,कलीमुल्ला,राम केश,अंकर,अमरनाथ,सियाराम,श्री नेवास,राजू,उमाशंकर, दूधनाथ सहित अन्य कोटेदार लखनऊ के लिए रवाना हुए।