कोर्ट के आदेश पर परसरामपुर पुलिस ने 20 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने खाली जमीन पर निर्माण की बात को लेकर मारपीट करने व ईट उठा ले जाने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया। पुलिस को दी तहरीर में रामअचल निवासी सोनबरसा थाना परसरामपुर ने बताया कि उनकी वेरता तिराहे पर जमीन है। जमीन के कुछ हिस्से में दुकान बना है तो कुछ हिस्सा खाली पड़ा है। इसी जमीन पर अमर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, संदीप, पप्पू और 15 अन्य लोग निर्माण करने लगे। जब मैंने मना किया तो मेरे ऊपर ईंट चला दिया और मैं गिर गया, मेरे साथ मारपीट की। मेरे जमीन पर रखा एक हजार ईट उठा ले गए और जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय पुलिस से शिकायत किया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

