चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस ने 5 फरवरी को काशीराम आवास में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों में कैफ उर्फ राज (20) और आदिल (18) शामिल हैं, दोनों काशीराम आवास के निवासी हैं। पुलिस ने इन्हें 18 फरवरी को काशीराम आवास के पीछे स्थित बगीचे से पकड़ा।
बरामदगी में एक चाकू, सोने-चांदी के गहने, दो मोबाइल और कुल ₹2,915 नकद मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

