बस्ती जेल में 680 बंदियों ने महाकुंभ के पवित्र संगम जल से किया स्नान
बस्ती जेल में एक अनोखा आयोजन हुआ, जहां 680 बंदियों को महाकुंभ के पवित्र संगम जल से स्नान कराया गया। इस आयोजन की शुरुआत जेल में पूजा पाठ के साथ हुई, इसके बाद एक कुंड में गंगाजल को डाला गया।
बंदियों ने गंगा जल से स्नान शुरू किया और "हर हर गंगे" के नारों से जेल गूंज उठी। इस आयोजन के दौरान जेल में गंगा जमुनी तहजीब का भी अद्भुत नजारा देखने को मिला। सभी धर्मों के लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ गंगा जल से स्नान किया।
जेलर अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन बंदियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव था और इससे उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा मिलेगी।