हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, किशोरी की मौत
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अयोध्या से सिद्धार्थनगर जा रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गई और पलट गई। इस दुर्घटना में 14 वर्षीय किशोरी खुशी उर्फ अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए।
सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा बाजार क्षेत्र के कुछ लोग एक बच्ची के मुंडन संस्कार के लिए अयोध्या गए थे। देर रात दर्शन के बाद वे घर लौट रहे थे। रास्ते में एक ढाबे पर भोजन करने के बाद जब वे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरी गांव के पास पहुंचे, तब चालक को झपकी आ गई। इसी कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे संकेतक से टकरा गई और पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

