डॉo सचिन श्रीवास्तव ने किया 150 पौधों का वितरण
बस्ती - रेडिएंट हॉस्पिटल में समाजसेवी डॉ सचिन श्रीवास्तव द्धारा पौध वितरण का कार्यक्रम किया गया | जिसमे कई प्रकार के पौधे जैसे आम,अमरुद,बेल, पीपल,बरगद आदि पौधे थे | जिसे लाभार्थी मरीजों के साथ - साथ आम जनमानस में भी लगभग 150 पौधों का वितरण किया गया | डॉ सचिन श्रीवास्तव ने कहा की पौधे लगाना एक अच्छा कार्य है, जिससे पर्यावरण को लाभ होता है और हम सब भी स्वस्थ रहते हैं। पौधे लगाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं, जैसे कि सही समय, जगह और विधि का चुनाव, और उचित देखभाल करना |डॉ सचिन श्रीवास्तव ने कहा की यह कार्य समय समय पर मेरे द्धारा किया जाता है और आगे भी करता रहूँगा | पौध वितरण में मुख्य रूप से प्रदीप यादव,रूपेंद्र श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया,प्रेमचंद,अमित त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे |
बस्ती - रेडिएंट हॉस्पिटल में समाजसेवी डॉ सचिन श्रीवास्तव द्धारा पौध वितरण का कार्यक्रम किया गया | जिसमे कई प्रकार के पौधे जैसे आम,अमरुद,बेल, पीपल,बरगद आदि पौधे थे | जिसे लाभार्थी मरीजों के साथ - साथ आम जनमानस में भी लगभग 150 पौधों का वितरण किया गया | डॉ सचिन श्रीवास्तव ने कहा की पौधे लगाना एक अच्छा कार्य है, जिससे पर्यावरण को लाभ होता है और हम सब भी स्वस्थ रहते हैं। पौधे लगाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं, जैसे कि सही समय, जगह और विधि का चुनाव, और उचित देखभाल करना |डॉ सचिन श्रीवास्तव ने कहा की यह कार्य समय समय पर मेरे द्धारा किया जाता है और आगे भी करता रहूँगा | पौध वितरण में मुख्य रूप से प्रदीप यादव,रूपेंद्र श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया,प्रेमचंद,अमित त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे |

