नगर थाना क्षेत्र में गांव के सिवान में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

नगर थाना क्षेत्र में गांव के सिवान में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 32 वर्षीय मधुमालती का शव रानीपुर बेलाड़ी गांव के सिवान में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे बयान जारी कर बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.