सीडीओ जयदेव सी.एस. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

सीडीओ जयदेव सी.एस. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों को कड़े निर्देश दिया है कि जिस विभाग को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन योजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने संबंधित विभाग व बैंको को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पात्र व्यक्तियों के आवेदनों को समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि स्वरोजगार से जुड़े आवेदनों को गम्भीरता से लें।

उन्होने जिला समन्वयको को निर्देश दिया कि ऋण जमानुपात प्राप्त हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्य करना सुनिश्चित करे, जिससे राज्य स्तर के सीडी रेशियों को प्राप्त किया जा सकें। उन्होने समीक्षा में पाया कि पी.एम. स्वनिधि से संबंधित आवेदन काफी समय से लम्बित है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लम्बित सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। बैठक का संचालन एलडीएम आर.एन. मौर्या ने किया। इसमें डीडीएम नाबार्ड मनीष कुमार, परिक्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक संतोष कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, मत्स्य अधिकारी संदीप कुमार वर्मा, सीवीओ डा. अरूण गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, हर्रैया के सरोज कुमार मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, संदीप यदुवंशी सहित समस्त जिला समन्वयक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.