लूट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने अवैध हथियार और लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ किया गिरफ्तार
बस्ती: थाना हरैया, स्वाट, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट के वांछित अभियुक्त शिवा उर्फ मुन्ना पंडित उर्फ यश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे खम्हरिया गंगाराम नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक काली अपाची मोटरसाइकिल, एक अवैध 12 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 24 फरवरी 2025 को उसने अपने साथियों मुरारी उर्फ अनुज प्रताप सिंह और घनश्याम पाण्डेय के साथ मिलकर ग्राम ज्ञानपुर के पास एक व्यक्ति और दो महिलाओं से सोने की चेन, कान का झाला और अंगूठी लूट ली थी।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह, स्वाट प्रभारी संतोष कुमार, एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
है।