बनकटी में निपुण परीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
बनकटी। खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में 35 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित हुई। इसमें बस्ती मंडल के सहायक निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार 17 से 28 फरवरी 2025 तक कक्षा 1 और 2 की निपुण परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में परीक्षा की तैयारी, विद्यालयों की सफाई, प्रशिक्षुओं के भोजन प्रबंधन और परीक्षा दिवस पर एमडीएम में विशेष व्यंजन की व्यवस्था पर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने शिक्षा में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला। बैठक का संचालन एआरपी राकेश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर एआरपी वंश राज गुप्ता, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, आलोक नाथ वर्मा, दीपक चौरसिया, महेंद्र सिंह, जय केश चौरसिया, चंद शेखर शर्मा, नवीन चौधरी, राघवेंद्र उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह सहित कई शिक्षक व शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।