पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस टीम
यूपी,बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बरहटा ग्राम पंचायत के हडही के पास मनोरमा तट के किनारे पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान शिवकुमार पुत्र राम किशोर निवासी जसौली थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत के रूप में हुई है।
कप्तानगंज क्षेत्र के अछतपुर एक ईट भट्टे पर काम करता था युवक।
● मृतक के चाचा ने बताया की सुबह से ही भट्टे से गायब था युवक
सूचना पर कप्तानगंज पुलिस टीम पहुंच गई है,मौत के कारण का पता लगाने में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।