कलवारी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हुई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

कलवारी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हुई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

(आनन्दधर द्विवेदी)

बस्ती। जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पंकज पांडेय के घर के पीछे से खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और घर में रखी करीब 4.30 लाख रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।

परिवार के लोग जब सुबह जागे तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला, जिसके बाद चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने तुरंत कलवारी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, जिससे अंदेशा है कि चोर पहले से रेकी कर रहे थे। इस घटना से गांव के लोग दहशत में हैं और पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.