पुलिस मुठभेड़ में तस्करों की पिकअप जब्त, सात गोवंश बरामद

पुलिस मुठभेड़ में तस्करों की पिकअप जब्त, सात गोवंश बरामद

बस्ती। बीती रात पुलिस ने गोवंश तस्करी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप को घेराबंदी कर रोका, जिसमें सात गोवंशीय पशु बरामद हुए। तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

SOG प्रभारी SI चन्द्रकान्त पाण्डेय को रात 2 बजे सूचना मिली कि एक सफेद पिकअप पर गोवंश लदा है, जो बनकटी की ओर भाग रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद व पुलिस टीम ने पीछा किया और महादेवा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह व दुर्गा प्रसाद पाण्डेय को अवगत कराकर बैरिकेडिंग की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध पिकअप दिखी, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की। इस पर पीछा कर रही पुलिस टीम ने घेराबंदी की।

भागने के दौरान पिकअप चालक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। आत्मरक्षा में SOG प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने पिकअप के टायर पर फायरिंग की, जिससे वाहन रुक गया। पिकअप में मौजूद तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

जांच में सामने आया कि पिकअप (BR28GA 9927) में छह सांड और एक गाय को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब्त गोवंश को शोभनपार गौशाला भेज दिया। मामले में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.