अयोध्या से गोरखपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर की मौके पर मौत,4 अन्य घायल

अयोध्या से गोरखपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर की मौके पर मौत,4 अन्य घायल

(अरुण मिश्र)

बस्ती। अयोध्या से गोरखपुर जा रही एक अनियंत्रित कार गुरुवार शाम को हाईवे पर गड़हा गौतम के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान हाईवे के ‘देवदूत’ प्रमोद ओझा ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायल सभी लोग गोरखपुर के सेमा डाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान दारा सिंह पुत्र शिव चरन 28 के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.