गुमशुदा बच्ची को कोतवाली पुलिस ने एक घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंपा
बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्ची को एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। रविवार रात 9 बजे थाना कोतवाली को सूचना मिली कि मड़वा नगर में गृह प्रवेश कार्यक्रम में आई छह वर्षीय जिज्ञासा पुत्री नीरज कुमार अपने परिजनों से बिछड़ गई है। वह संत कबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र की निवासी है और अपने बुआ के घर आई थी।
पुलिस ने तुरंत चार टीमें गठित कर बच्ची की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे फौवारा तिराहा के पास सुरक्षित पाया गया। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली। कोतवाली प्रभारी व चौकी प्रभारी मड़वा नगर की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।