कड़ाके की ठंड में बढ़ रहे पैरालिसिस व लकवा के मरीज, डॉक्टरों ने दी सतर्क रहने की सलाह
(आनन्दधर द्विवेदी)
बस्ती। कड़ाके की ठंड के साथ ही पैरालिसिस, लकवा और फलिज के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड के मौसम में रक्तचाप बढ़ने और रक्त वाहिकाओं के संकुचित होने से यह खतरा और अधिक बढ़ जाता है। आरके पांडे हॉस्पिटल बस्ती के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी. के. पांडेय ने बताया कि सर्दी के मौसम में शरीर की नसें सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और पैरालिसिस व लकवा जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है।
अस्पताल के अन्य चिकित्सक डॉ. प्रवीण पांडे ने भी लोगों से अपील की कि विशेषकर वृद्धजन सर्दी के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि ठंड के मौसम में स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत विशेषज्ञ की सलाह लें।


