वार्षिक समारोह में छा गया बचपनः छात्रों को संवेदनशील बनायें शिक्षक-एसपी अभिनन्दन

 वार्षिक समारोह में छा गया बचपनः छात्रों को संवेदनशील बनायें शिक्षक-एसपी अभिनन्दन


बस्ती। फीनिक्स पब्लिक स्कूल गांधीनगर की नई शाखा दुधौरा निकट कैली अस्पताल का सत्र वार्षिक समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि ज्ञान के माध्यम से हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं। कहा कि छात्रों को संवेदनशील बनाना भी शिक्षकों का दायित्व है। कहा कि बच्चों का हर कार्यक्रम समाज को एक प्रेरक संदेश दे रहा है। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि व्यक्ति के निर्माण में गुरूजनोें की सबसे बड़ी भूमिका है। कहा कि ये नन्हे-मुन्ने बच्चे भारत का उज्जवल भविष्य हैं। प्रवक्ता रघुवंशमणि त्रिपाठी ने शैक्षणिक गुणवत्ता पर जोर दिया। रचना यादव, रेखा विशनानी, जया विशनानी, आशा विशनानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक डा. विनायक जायसवाल ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देना हमारा संकल्प है।  

सांस्कृतिक कार्यक्रम के वार्षिक समारोह में बचपन छा गया। मास्टर शिव और कमलेश शर्मा, राजीव रंजन, शुभम गुप्ता, आंशी के कुशल निर्देशन में छात्रों ने मंच को जीवन्त किया।

प्रधानाचार्या डॉ० कुशा जायसवाल, निमित विशनानी, जानवी, निकिता, जे डी यादव, नीलेश पाण्डेय, प्रतिभा, साक्षी, अर्पिता, अर्चिता, सरिता, सुनीता, गायत्री, नैन्सी, साइका के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, स्थानीय नागरिक और विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.