पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
बस्ती। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री अभिनन्दन की मौजूदगी में पुलिस लाइन बस्ती का भ्रमण किया। यह निरीक्षण आरक्षी भर्ती-2023 में चयनित रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा के लिए किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने परेड ग्राउंड, आरटीसी बैरक, स्नानागार, शौचालय एवं भोजनालय का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रुधौली, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे वे दक्ष और अनुशासित पुलिसकर्मी बन सकें।