घर के कमरे में युवक का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने जब उसे देखा तो उनके होश उड़ गए।
मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जिससे परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

