बस्ती में कुंवानो नदी में अज्ञात युवती का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

बस्ती में कुंवानो नदी में अज्ञात युवती का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


बस्ती। जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा घाट पर कुंवानो नदी में एक अज्ञात युवती का शव उतराता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव नदी से बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हुई। मृतका की पहचान बर्रोहिया निवासी पिंकी 19 पुत्री विक्रम के रूप में हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 आपको बता दें  11 फरवरी को बर्रोहीया निवासी विक्रम अपने 19 वर्षीय पिंकी का महथा इंटर कॉलेज से मौखिक परीक्षा दिलाकर शाम करीब चार बजे घर वापस लौटे रात करीब दो बजे पिंकी घर से गायब हो गई परिजन पिंकी इधर-उधर तलाश करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो 12 फरवरी बुधवार को लालगंज थाने पर गुमसुदगी की सूचना दिया पिंकी आर पी चौधरी हायर सेकेंडरी स्कूल बनकटी की छात्रा थी लालगंज पुलिस ने पिंकी की गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई सोमवार सुबह कुआनो नदी के सेलहरा घाट के पास स्कूली ड्रेस में पिंकी का शव ग्रामीणों ने उतराता देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चौकीदार मुसाफिर ने घटना की सूचना चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव को दिया। चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और लाश की पहचान करवाया शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पिंकी दो बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर थीं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.