ग्रामीण चौकीदारों ने किया राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग,
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बस्ती। ग्रामीण चौकीदार विकास कल्याण समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, चौकीदारों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय भेजा। मांग किया कि प्रदेश के ग्राम प्रहरी चौकीदारों को नियमित कर वेतन वृद्धि करते हुये राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुये सुविधायें दी जाय।

5 सूत्रीय मांग पत्र मे मानदेय वृद्धि, राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने, न्याय मूर्ति जे.एन. मित्तल की सिफारिशों को लागू किये जाने, वर्दी लागू करने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में राम लौट, त्रिभुवन नारायण, जगदम्बा मिश्रा, रामस्वरूप चौधरी, जीत बहादुर, तुलसीराम, सूरज कुमार, रहीस, विनय कुमार, बाबूराम, सरोज, सुनीता चौधरी, मुकेश कुमार यादव,रेखा देवी, राम ललित, रामवृक्ष, संगीलाल, इंद्रजीत, जग्गा, राम आशीष, अमरेश चंद‘ गुड्डू, कन्हैया लाल, अवध राम, दुर्गेश शुक्ला, अनूप कुमार, चन्द्र प्रकाश, अमरजीत यादव, पारसनाथ, राम नरायन पाण्डेय, संगीलाल, सतगुरू, सूर्यनाथ, विनय कुमार, प्रदीप रंजनी आदि शामिल रहे।