महाकुंभ हादसे में मृतकों की सही संख्या जानने के लिये कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 महाकुंभ में मरने वालों की सही संख्या बताये सरकार- ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

महाकुंभ में मृतकों की संख्या छिपा रही योगी सरकार- ज्ञानेन्द्र

महाकुंभ हादसे में मृतकों की सही संख्या जानने के लिये कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन



बस्ती, 04 फरवरी। महाकुंभ में हुये हादसे में मतकों की संख्या सार्वजनिक किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के उपरान्त जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा महाकुंभ हादसे में मरने वालों की संख्या को लेकर देश भर में तरह तरह की बातें हो रही हैं।


कांग्रेस पार्टी घटना को लेकर मर्माहत है, और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। कांग्रेस पार्टी मृतकों के परिवारों को ढ़ाढ़स बधाते हुये उनकी हर संभव मदद करना चाहती है। ऐसे में महाकुंभ में जिन श्रद्धालुओं को अपनी जांन गंवानी पड़ी है उनके बारे में पूरी जानकारी जरूरी है। सूची जारी होने पर तरह तरह के अफवाहों पर विराम भी लगेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकारी आंकड़ों की मानें तो अभी तक महाकुंभ में पहुंचकर 34 करोड श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।


सरकार के पास हर रोज का आंकड़ा है। करोडों की संख्या इतनी आसानी से गिनी जा सकती है तो मरने वालों की संख्या बताने से गुरेज क्यों है। इससे लगता है सरकार कुछ छिपा रही है और बहुत बड़े रहस्य पर परदा डालना चाहती है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से मो. रफीक खां, लालजीत पहलवान, डीएन शास्त्री, गंगा मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश पाठक, अतीउल्लाह सिद्धीकी, रामभवन शुक्ल, इजहार अहमद, गिरजेश पाल, लक्ष्मी यादव, अवधेश सिंह, अलीम अख्तर, शब्बीर अहमद, मो. अकरम, आनंद निषाद, सर्वेश शुक्ल, मंजू पाण्डेय, साधूरसन आर्य, संदीप श्रीवास्तव, डा. वाहिद सिद्धीकी, शौकत अली, सेराज अहमद, मो. अशरफ अली, विश्वजीत शुभम, सोनाथ निषाद, सरोज बाला कनौजिया आदि मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.