सीनियर छात्रों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह संपन्न

सीनियर छात्रों का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह संपन्न

बस्ती। सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज में सीनियर छात्रों के आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन  किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर सूर्य नारायण उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और छात्रों को सफलता के मूल मंत्र बताए। उन्होंने कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, विषयों पर फोकस, निडरता और गुरुजनों के निर्देशों के पालन को सफलता की कुंजी बताया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्याम लता उपाध्याय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, "उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष करो।" उन्होंने शिक्षा को शेरनी का दूध बताया और छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विदाई गीत "बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा..." सुनते ही माहौल भावुक हो गया और कई विद्यार्थियों की आंखें नम हो गईं।

विद्यालय के प्रवक्ता एवं ज्योतिष आचार्य पंडित चंद्र द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ छात्रों को आशीर्वचन दिया और परीक्षा में सफलता के टिप्स साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन-अर्चन से हुई। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं कक्षा 11 व 12 के छात्र उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.