जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया रेलवे स्टेशन बस्ती का निरीक्षण
बस्ती। रविवार दिन में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने रेलवे स्टेशन बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, प्रभारी जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में कानून-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही, रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रेलवे पुलिस व स्थानीय प्रशासन को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के दौरान आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।