बस्ती में एसपी अभिनंदन की बड़ी कार्रवाई, 37 चर्चित सिपाही लाइन हाजिर

बस्ती में एसपी अभिनंदन की बड़ी कार्रवाई, 37 चर्चित सिपाही लाइन हाजिर



बस्ती (उत्तर प्रदेश): जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए एसपी अभिनंदन ने 37 चर्चित सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। ये सभी सिपाही विभिन्न थानों पर लंबे समय से तैनात थे और जनता से मिल रही शिकायतों के चलते इन पर कार्रवाई की गई है।

लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों पर मनमानी, अनुशासनहीनता और जनसंपर्क में लापरवाही जैसे आरोप लगे हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह कदम जिले की कानून व्यवस्था में सुधार और थानों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया है।


पुरानी बस्ती कोतवाली से 3, वाल्टरगंज से 4, हर्रैया से 1, छावनी और परशुरामपुर से 4-4, गौर व पैकोलिया से 2-2 सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं। वहीं, कलवारी, नगर और कप्तानगंज से 2-2, रूधौली से 3, सोनहा से 3, मुंडेरवा से 1 और लालगंज से 2 चर्चित सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, जबकि आम जनता ने इसे एक साहसिक और सकारात्मक कदम बताया है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.