परसरामपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
बस्ती। जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 45 वर्षीय बुधीराम चौहान की निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के पुत्र राजेश चौहान की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी ओपी सिंह और सीओ हरैया संजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे शांति बनी रहे। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।