कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी अभिनन्दन ने लिया जायजा
बस्ती। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वे शनिवार को कप्तानगंज चौराहे पर पहुँचे और मौके की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ओम प्रकाश सिंह, सीओ बस्ती, सीओ कलवारी, और सीओ रूधौली भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई न बरती जाए और सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, और सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर कप्तानगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार गौड़ सहित थाना क्षेत्र की पूरी पुलिस फोर्स मौजूद रही।