छावनी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 5 अंतर्जनपदीय चोर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

छावनी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 5 अंतर्जनपदीय चोर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

बस्ती। थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों—शिखर सिंह, छोटू सिंह उर्फ ओम सिंह, सूरज सिंह और शिवपूजन चौहान—को बबुरहवा अंडरपास से गिरफ्तार किया गया, जबकि चोरी का सामान खरीदने वाले सोनार निजामुद्दीन को बाद में हिरासत में लिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम छतौना में गेहूं के खेत से चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें कैमरे, इनवर्टर, मोबाइल, बर्तन, मोटरसाइकिल, टूल्स और आभूषण शामिल हैं। अभियुक्तों ने कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। वे वजीरगंज, नवाबगंज, छावनी, हरैया और कोतवाली क्षेत्र में दुकानों, घरों और मंदिरों से चोरी करते थे।

छोटू सिंह के खिलाफ पहले से वजीरगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 305 (a), 331 (2), 317 (2), 317 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.