बस्ती में पशु तस्करों के साथ मुठभेड़, एक तस्कर गिरफ्तार, 9 गोवंशीय पशु बरामद
बस्ती। वृहस्पतिवार तड़के पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। घटना हरैया-बभनान मार्ग स्थित महिला महाविद्यालय के पास की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर हरैया थाने की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
सुबह एक संदिग्ध महिंद्रा पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर सवार तस्करों ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की और एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से मवेशियों से भरी महिंद्रा पिकअप और एक कार बरामद की है। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक माहौल बना है, हालांकि लगातार हो रही तस्करी की घटनाएं पुलिस की चुनौतियां भी उजागर कर रही हैं।