अक्षांश ने जेईई मेंस में चयनित होकर बढ़ाया मान
उत्तर प्रदेश,बस्ती। कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पगार निवासी पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव व शिक्षिका साधना श्रीवास्तव के पुत्र अक्षांश श्रीवास्तव ने शुक्रवार की देर रात घोषित जेईई मेंस की परीक्षा में 82.51 परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हुए सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में विथ आनर उत्तीर्ण होने वाले अक्षांश ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में प्राप्त की है। जिससे पूरा परिवार गदगद है । अक्षांश इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। कहते हैं कि इंजीनियरिंग लाइन ऐसी लाइन है जहां हर दिन कुछ नया कर दिखाने का मौका होता है, इसलिए यह क्षेत्र मेरी वरीयता क्रम में है।उनकी सफलता पर बाबा चंद्र किशोर लाल श्रीवास्तव,चंद्रकांत लाल श्रीवास्तव बड़े पापा विनोद श्रीवास्तव,चाचा राजन श्रीवास्तव और रितेश श्रीवास्तव सहित पारिवारिक मित्रों और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।