कप्तानगंज में तीन घरों में चोरी, नकदी, जेवरात सहित बर्तन भी उठा ले गए चोर
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महुवारी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर नकदी, जेवरात और बर्तन चोरी कर लिए।
महुवारी गांव निवासी दिगन्त कुमार पुत्र छोटे लाल ने बताया कि वे लोग गेहूं की मड़ाई के लिए घर से दूर गए थे। लगभग रात 1:05 बजे जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से गले की चेन, कान की बाली, तीन जोड़ी पायल, एक अंगूठी और दो हजार रुपये नकद चुरा ले गए।
साथ ही बगल के गांव नरोत्तमपुर में राम कुबेर उपाध्याय के घर से भी चोरों ने 15,300 रुपये नकद और कान की बाली चुरा ली। वहीं, इसी गांव के राम सुरेश चौधरी के घर से पांच अदद बर्तन चोरी कर लिए गए।
पीड़ितों ने घटना की जानकारी थाना कप्तानगंज में दी है और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।