पहलगाम में शहीद हुए जवानों को युवा संघ ने दी श्रद्धांजलि
बस्ती,कप्तानगंज। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में देश की काफी क्षति हुई है। जिसमें कई जवान शहीद हो गए। जिससे पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और भारत सरकार ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को दी जाने वाली कई सुविधाओं को छीन लिया है। देश भर में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि मे कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक परिसर में युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी एवं संस्थापक पंजाबी पांडेय की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया गया।
शोक सभा में सूर्य प्रकाश पांडेय,डॉ0 अरविंद कुमार मिश्रा, डॉ0 सुभाष चंद्र पांडेय,अरुण मिश्रा,युवा संघ पंजाबी पांडेय,अखिलेश उपाध्याय,राजदीप सिंह,रूपेंद्र सिंह,हिंदुस्तानी,अजीत कुमार,अरुण कुमार,आलम,विवेक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।