एफआरसीटी ने किया 12 बेटियों की शादी में 07 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

एफआरसीटी ने किया 12 बेटियों की शादी में 07 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 



यूपी,बस्ती। एफआरसीटी द्वारा 12 गरीब बेटियों की शादी के लिए उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में करीब 07 लाख रुपए का मदद किया गया। सदस्यों के आर्थिक संकट पर नियमानुसार पारदर्शी तरीके से परस्पर सहकारिता से आर्थिक सहयोग करता है। एफआरसीटी प्रोफेशन या व्यवसाय की भावना से ऊपर उठकर कार्य करता है। एफआरसीटी के बस्ती जिले के जिलाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि गरीब बेटियों के विवाह के लिए एफआरसीटी द्वारा बेटी विवाह शगुन योजना चलाया जा रहा है जिसके तहत किसी भी सदस्य के अपने में जिले में अगर टीम को यह सूचना मिलती है कि किसी बिटिया के विवाह के विवाह का आवेदन हुआ है तो हमारी टीम उनकी मदद करती है। इस योजना के तहत माह मार्च में महराजगंज जिले के निवासी सुरेश चन्द्र की बेटी की शादी में 103459 रूपए का आर्थिक सहयोग हुआ वो भी प्रति सदस्य मात्र 10 रुपए का आर्थिक सहयोग किए। इस माह जिला सोनभद्र निवासी संतोष कुमार को 53300 रूपए, बरेली निवासी मुवीन खान को 52150 रुपए, पीलीभीत निवासी तारावती को 51600 रुपए, गोरखपुर निवासी सतीश चंद को 52700 रुपए, महाराजगंज निवासी मनोज कुमार यादव को 53557 रुपए, गोरखपुर निवासी कौशल किशोर मिश्रा को 53622 रुपए, सहारनपुर निवासी राजकुमार को 54950 रुपए, लखीमपुर निवासी मनोज कुमार को 53074 रुपए, सोनभद्र निवासी सुरेन्द्र कुमार 51950 रूपए, जौनपुर निवासी साधना यादव को 51073 रुपए, गोरखपुर निवासी धनेश यादव को 52250 रुपए का आर्थिक सहयोग कराया गया वो भी एक सदस्य एक बेटी के माता/पिता को सिर्फ 4 रुपए 54 पैसे का सहयोग किया। 

एफआरसीटी बस्ती के जिलाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि दूसरी योजना सदस्य के असामयिक/दुखद निधन होने पर टीम के समस्त सदस्य सीधे आश्रित के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग करते हैं।

इस तरह सदस्यता संख्या के आधार पर संस्था द्वारा आर्थिक मदद किया जाता है। उन्होंने कहा कि मई माह में बेटी विवाह योजना में बस्ती जनपद से भी आवेदन है और बस्ती की टीम अपने जिले में शत प्रतिशत सहयोग कराने सफल होगी। एफआरसीटी उत्तर प्रदेश की ऐसी पहली टीम है जो आपसी सहकारिता से सदस्य की बेटी की विवाह में आर्थिक सहयोग करा रहा है। एफआरसीटी टीम या टीम का कोई पदाधिकारी सदस्यों से किसी तरह का कोई धनराशि अपने पास या अपने बैंक खाते में नहीं लेता है। संबंधित जिला टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरांत संस्थापक के आह्वान पर समस्त एफआरसीटी के सदस्य सीधे दिवंगत सदस्य के आश्रित के बैंक खाते में या बेटी विवाह हेतु बेटी की माता/पिता के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग भेजते हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.